देहरादून पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पटेलनगर क्षेत्र से वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली है।
वाहन चोरी की घटना को अजांम देने वाला युवक अरेस्ट
मामले को लेकर 30 जून को संतोष राणा पत्नी रुपेश राणा निवासी पटेलनगर ने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में पुलिस ने बताया था कि उनकी स्कूटी को उनके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
आरोपी से चोरी की स्कूटी बरामद
एसएसपी ने जांच टीम गठित कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने एक जुलाई को वाहन चोरी की घटना को अनाम देने वाले आरोपी मोनू रावत (25) पुत्र जय प्रकाश रावत को कारगी चौक से चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।