देहरादून पुलिस ने किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है.
चंडीगढ़ ले जाकर लूटी आबरू
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को डोईवाला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग भांजी घर से बिना बताए कहीं चली गई है. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने एक टीम गठित कर किशोरी की तलाश शुरू की. गठित टीम ने नाबालिग के परिजनों और दोस्तों से किशोरी के संबंध में पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की.
आरोपी को किया पुलिस ने चंडीगढ़ से अरेस्ट
जांच में सामने आया कि किशोरी को सचिन कुमार नाम का एक व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है. जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी सचिन के संबंध में जानकारी कर संभावित स्थानों पर दबिश दी. पुलिस ने 26 नवंबर को किशोरी का अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी सचिन पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी बिजनौर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी सचिन के कब्जे से किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया. पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि सचिन कुमार उसे चंडीगढ़ घुमाने के बहाने घर से ले गया. जहां उसने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.