आईएसबीटी थाना पटेलनगर क्षेत्र में एक युवक का शव अपने दोस्त की कार में पड़ा मिला। मृतक अपने तीन दोस्तों के साथ मानकसिद्ध मंदिर बोलकर घर से निकला था। बताया जा रहा है कि चारों दोस्तों ने रास्ते में जमकर शराब पी। मृतक अधिक नशे में होने के कारण गाड़ी में ही था। पुलिस शव को बरामद कर जांच में जुट गयी है।
दोस्त की कार में मृत पाया गया युवक
घटना मंगलवार की बताई जा रही है। मृतक की पहचान संजीत सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी पिट्ठूवाला के रूप में हुई। संजीत अपने तीन दोस्त राजेश चौहान पुत्र हरी सिंह चौहान, रविश चौहान पुत्र हुकम सिंह, विजय चौहान पुत्र कपूर सिंह के साथ राजेश चौहान की गाड़ी में मानकसिद्ध मंदिर बोलकर घर से निकले थे।
रास्ते में पी थी चारों ने शराब
बताया जा रहा है चारों युवकों ने रास्ते में शराब पी। दोपहर करीब तीन बजे जब युवक घर लौट रहे थे। संजीत सिंह अधिक नशे में होने के कारण गाड़ी से नहीं उतर सका। बाकी के तीन युवक संजीत को गाड़ी में छोड़ अपने घर लौट गए। अगले दिन बुधवार सुबह गाड़ी की पिछली सीट में संजीत मृत अवस्था में पाया गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक एसएचओ पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।