टपकेश्वर मंदिर के पास नदी में डूबे युवक का एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामद कर लिया है. शुक्रवार शाम से ही रेस्क्यू टीम युवक की तलाश में अभियान चलाये हुए थी.
टपकेश्वर मंदिर के पास नदी में बहा युवक
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को करीब साढ़े छह बजे सूचना मिली थी कि टपकेश्वर मंदिर के पास कल एक युवक नदी में डूब गया था. सूचना पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया. शुक्रवार को घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद भी एसडीआरएफ को सफलता हाथ नहीं लगी.
पुलिस ने किया शव बरामद
शनिवार को रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया. सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने नदी से युवक का शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है. मृतक युवक की पहचान रितेंद्र राणा (22) पुत्र भगवान सिंह राणा निवासी गढ़ी कैंटके रूप में हुई है.