देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिया पार करते हुए एक युवक नाले में बह गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम द्वारा युवक की तलाश की जा रही है।
पुलिया पार करते हुए नाले में बहा युवक
घटना मंगलवार शाम थाना रायपुर क्षेत्र की है। डी एस कॉलोनी से लगते हुए नाले में पुलिया पार करते हुए एक युवक नाले के बहाव में बह गया। युवक की पहचान रोहित गोयल (32) निवासी डीएस कॉलोनी के रूप में हुई। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक रोहित की मोहब्बेवाला में प्रिंटिंग प्रेस की दुकान है।
युवक का रेस्क्यू अभियान जारी
भारी बारिश के कारण पुलिया में नाले का पानी ओवरफ्लो हो रहा था। जिस वजह से युवक पुलिया पार करते हुए पानी के बहाव में बह गया। घटना की सूचना पर रायपुर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम द्वारा युवक का रेस्क्यू किया जा रहा है।