रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन युवक घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिसमें एक युवक की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत
घटना गुरुवार दोपहर सालियर ग्राम से झबरेड़ा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है दो युवक बाइक में सवार होकर कोटवाल गांव में रिश्तेदारी में होने वाले शादी समारोह में शामिल होने जा रहे। इस दौरान थाना झबरेड़ा के पास सामने से आ रही बाइक के साथ युवकों की जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में तीन युवक घायल
हादसे में दोनों बाइकों में सवार तीन युवक घायल हो गए। घटना की सूचना पर झबरेड़ा पुलिस मौक पर पहुंची और 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।