highlightNainital

उत्तराखंड: कई दिन से लापता था युवक, पहले मिले जूते और बैग, अब यहां मिला शव

cm pushkar singh dhami

नैनीताल: पिछले कई दिनों से युवक लापता था। उसकी लगातार तलाश की जा रही थी, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। दो-तीन दिन पहले युवक बैग और जूते नैनीझील के पास मिल थे। तब से ही झील में उसके शव को खाजने का प्रयास चल रहा था। कई दिनों बाद आज शव को झील से बरामद कर लिया गया है।

मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने ठंडी सड़क स्थित शनि मंदिर के पास झील में एक युवक का शव देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को झील से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त 8 नवम्बर से लापता युवक मनोरा निवासी कुलदीप आगरी, उम्र 32 साल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को झील से निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

शव की शिनाख्त करते हुए कुलदीप के भाई व चाचा ने बताया कि, कुलदीप 10 साल से बीमारी के कारण परेशान चल रहा था। वह फुटबॉल का बहुत अच्छा खिलाड़ी था। कुछ साल पहले खेल के दौरान उसके सिर में चोट लगी थी, तब से उसे दौरे पड़ते थे। उसका बीते कुछ सालों से बरेली के अस्पताल में इलाज चल रहा था।

8 नवम्बर की सुबह को ही पुलिस को ठंडी सड़क झील किनारे बैंच में एक बैग व सामान रखा मिला था, जिसमें मिले आधार कार्ड को कागजों के आधार पर बैग मनोरा निवासी कुलदीप आगरी का पाया गया। लेकिन युवक लापता था, जिसके चलते युवक के झील में गिरने की आशंका जताई जा रही थी। आज उसका शव झील से मिला है।

Back to top button