DehradunBig News

Rishikesh एम्स में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहे युवक को पकड़ा, आरोपी से हजारों की नकदी बरामद, मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश एम्स में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहे युवक को स्टाफ ने पकड़ा है। प्रशासनिक अधिकारी की लिखित शिकायत के बाद आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहनकर घूम रहा था युवक

मामला मंगलवार सुबह करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहनकर घूमता नजर आ रहा था। एम्स के सेवा वीर टीम में शामिल कर्मियों ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने खुद को न्यूरोलॉजी विभाग का डॉक्टर बताया। सेवा वीरों को युवक की बातों पर संदेह हुआ। कुछ ही देर बाद एम्स के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे ।

चौकी में दी युवक के खिलाफ तहरीर

पूछताछ में युवक फर्जी रूप से डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहनकर अस्पताल में घूमता पाया गया। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी संदीप कुमार ने एम्स चौकी पुलिस को लिखित शिकायत दी। युवक की पहचान सचिन कुमार निवासी कृष्णानगर कॉलोनी ऋषिकेश के रूप में हुई है। प्रशासनिक अधिकारी ने युवक के खिलाफ गहन जांच पड़ताल और कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारी संदीप ने बताया कि युवक ने अधिकारियों को पूछताछ में कहा की उसने कोविड के दौरान डीआरडीओ के द्वारा तैयार किए गए अस्पताल में बतौर हॉस्पिटल अटेंडेंट के रूप में काम किया था। इसके बाद अस्थाई हॉस्पिटल बंद हो गया था। जिसके बाद वो भी यहां से चला गया।

आरोपी से हजारों की नकदी बरामद

जानकारी के मुताबिक पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि युवक के मोबाइल नंबर से 50 से अधिक रजिस्ट्रेशन एम्स में कराए गए हैं। जिसका डाटा बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा उसके पास 10 हजार से अधिक की नकदी बरामद हुई है। जबकि उसके मोबाइल से लाखों रुपए की कई लेने देन हुई है। इसके अलावा कई प्रकार के फर्जी दस्तावेज भी उसके मोबाइल में देखे गए हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button