Big NewsNainital

मल्लीताल में युवक ने फांसी लगाकर कर ली जीवनलीला समाप्त, परिजनों में कोहराम

नैनीताल जिले के मल्लीताल स्नोव्यू क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

युवक ने फांसी लगाकर कर ली जीवनलीला समाप्त

नैनीताल के मल्लीताल स्नोव्यू क्षेत्र में एक युवक अपने कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र लाल (37) मंगलवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। महेंद्र लाल एक होटल में काम करता था। जो कि अपने भाभी व भतीजे के साथ यहां पर रहता था।

एक साल पहले पिता व तीन महीने पहले भाई की हुई थी मौत

बताया जा रहा है कि युवक के पिता की मौत एक साल पहले हुई थी। जबकि उसके भाई की मौत तीन महीने पहले ही हुई थी। जिसके बाद से वो अपनी भाभी और भतीजे के साथ ही रहता था। बुधवार सुबह जब देर तक भी उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने खिड़की से उसके कमरे में देखा तो महेंद्र फंदे पर लटका हुआ था।

कुछ समय से परेशान चल रहा था युवक

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौते के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि पिता और भाई की मौत के बाद से युवक काफी परेशान चल रहा था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button