Entertainment : Viral Video: 'लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का' पर Yashraj Mukhate ने बनाया गाना, वीडियो हुआ वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Viral Video: ‘लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का’ पर Yashraj Mukhate ने बनाया गाना, वीडियो हुआ वायरल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Viral Video

Viral Video: पाकिस्तान से अपने प्यार सचिन के लिए भारत आई सीमा हैदर लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहती है। सचिन और सीमा की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। दोनों के बीच ऑनलाइन गेम पब्जी खेलते समय प्यार हुआ। दोनों की प्रेम कहानी पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन है।

कोई सीमा को वापस भेजने की बात कहते है तो वहीं कुछ लोग सीमा को अपनी भाभी मान बैठे है। ऐसे में सचिन की पड़ोसन ने भी दोनों की लव स्टोरी के बारे में अपनी राय दी थी। जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

पड़ोसन ने सचिन के बारे में कहा ये

सचिन की पड़ोसन ने मीडिया से बातचीत के दौरान ऐसा कहा की सोशल मीडिया पर इसके मीम बनने लग गए। पड़ोसन ने सचिन की बेजत्ती करते हुए कहा “लप्पू सा सचिन है, झिंगूर सा लड़का है, क्या है सचिन में। बोलना उसे आवै ना…।” ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई।

Yashraj Mukhate ने बना डाला गाना

ऐसे में सोशल मीडिया पर अपने ‘रसोड़े में कौन था’? वाले गाने से फेमस हुए म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने इस क्लिप पर भी एक सांग बनान दिया। अब ऐसे में उनका ये गाना भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यशराज मुखाते ने सचिन की पड़ोसन ने जो कुछ भी सचिन के बारे में बोला था उसपर एक सॉन्ग बना दिया।

वायरल हुआ गाना (Viral Video)

सॉन्ग इतना कैची है की वो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। सॉन्ग में पहले यशराज खुद गाना गाते हुए दिखाई दे रहे है। जिसके बाद उन्होंने सचिन की पड़ोसन की वो वायरल क्लिप भी ऐड की है। यूजर को ये गाना काफी पसंद आ रहा है। इस सॉन्ग पर लोग सोशल मीडिया पर रील्स बना रहे है। 

Share This Article