International News

दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते की हुई मौत, 31 साल रहा जिंदा, दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड

दुनिया में सबसे ज्यादा जिंदा रहने वाले कुत्ते की मौत हो गई है। इस कुत्ते का इसी साल वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ड हुआ है। कुत्ता गांव का निवासी था जिसे कभी भी जंजीर से नहीं बांधा गया। कुत्ता राफेइरो डो अलेंटेजो ब्रीड का था, जिसका बॉबी नाम रखा था।

31 साल और 165 दिन जिया बॉबी

बता दें कि बॉबी का जन्म 11 मई साल 1992 में हुआ था, तब उसके मौजूदा मालिक की उम्र महज आठ साल थी। इसी साल बॉबी ने दुनिया का सबसे अधिक उम्र के कुत्ते होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। बॉबी की 31 साल और 165 दिन में मौत हो गई। बॉबी ने अपना पूरा जीवन पुर्तगाल के पश्चिमी तट के पास गांव में कोस्टा में परिवार के साथ बिताया।

कभी जंजीर से नहीं बांधा – मालिक

बॉबी को पालने वाले उसके मालिक लियोनेल कोस्टा ने बताया कि यह वही खाता था जो हम खाते थे, उसे कभी जंजीर से बांधी नहीं गया। हाल ही में मई में बॉबी की 31 वीं जन्मदिन की पार्टी रखी थी जिसमें 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।   

Back to top button