Big NewsDehradun

देहरादून ब्रेकिंग : कमल की तरह खिले भाजपाई, बस पीएम मोदी की एक झलक पाने का इंतजार

devbhoomi news

देहरादून : कुछ ही देर में पीएम मोदी देहरादून पहुंचने वाले हैं। परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की विशाल जनसभा है। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। मौसम ने भाजपा का साथ दे दिया है। आज चटख धूप खिली हुई है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर परेड ग्राउंड से 1 किलोमीटर के दायरे को जीरो जोन किया गया है। 500 मीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

वहीं कांग्रेस भवन के गेट के बाहर भी पुलिस तैनात की गई है। जगह जगह बेरीकेड्स लगाए गए हैं। वहीं काले कपड़े पहनकर आने पर पाबंदी लगाई गई है। अगर आप काली जैकेट, काली पेंट और काला कपड़ा पहनकर आ रहे हैं तो आपको एंट्री नहीं मिलेगी।

वहीं बता दें कि परेड ग्राउंट में लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई है। कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा होने लगी है। बसों में भर भर कर लोग परेड ग्राउंड पहुंच रहे हैं। वहीं कार्यकर्ता मोदी रंग में नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं और आम जनता के हाथ में ‘फिर एक बार भाजपा  सरकार’ के पैम्प्लेट्स हैं.  पीएम मोदी की झलक पाने के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ नजर आ रहा है। चटख धूप में कार्यकर्ता तप रहे हैं और अपने पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं।

Back to top button