National

गजब : कोरोना मरीजों की सेवा के लिए नर्स बनकर अस्पताल पहुंचीं मेयर, कही ये बात

Breaking uttarakhand newsकोरोना काल में मुंबई की महापौर किशेारी पेडनेकर का नया चेहरा एक बार फिर से लोगों को देखने को मिला। जी हां मुम्बई की मेयर कोरोना मरीजों की सेवा के लिए नर्स बन बैठीं। बता दें कि मुंबई महानगर में कोरोना मरीजों की सेवा के लिए अपना पुराना यूनिफॉर्म पहनकर अस्पताल पहुंची औऱ सबका हौंसला बढ़ाया। वह पहले नर्स रह चुकी हैं।

देर रात की पाली में अपनी सेवाएं देंगी-शिवसेना पार्टी नेता

शिवसेना पार्टी के एक नेता ने जानकारी दी कि वह देर रात की पाली में अपनी सेवाएं देंगी। शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया कि यह हमारे मुंबई की सम्मानित महापौर हैं किशोरी पेडनेकर जी। वह रोज सुबह आठ बजे से देर रात दो बजे तक काम करती हैं और अब महानगर की सेवा के लिए उन्होंने नर्स का यूनिफॉर्म भी पहन लिया है। वह नैयर अस्पताल में सेवा देंगी।

मुंबई के लिए कुछ भी-महापौर

उन्होंने कहा कि जो लोग उनके बारे में अपमानजनक ढंग से ट्वीट करते रहे हैं उन्हें सबक लेना चाहिए। खुद से पहले काम। महापौर ने ट्वीट किया कि मुंबई के लिए कुछ भी। हम घर से काम नहीं कर सकते, हम आपके लिए क्षेत्र में हैं, घर पर रहिए, ख्याल रखिए… मैं नैयर अस्पताल में हूं।

Back to top button