कृषि एवं उद्यान विभाग की टीम ने आज चमोली के गैरसैंण में स्थित सारकोट गांव की महिलाओं को नैनो पैकेजिंग यूनिट का प्रशिक्षण दिया. इसके साथ ही महिलाओं को पैकिंग तकनीकों की जानकारी दी.
महिलाओं को दिया नैनो पैकेजिंग यूनिट का प्रशिक्षण
विभाग द्वारा महिलाओं को विभिन्न प्रकार की पैकिंग यूनिट और अचार डब्बा बंदी, स्क्वैश बोतल को सील करना, लैबलिंग, बैंक सेलर से दाल पैकिंग, अचार पैकिंग, मसाला पैकिंग तथा हैंड सीलिंग मशीन से दाल पैकिंग, बेस्ट कोचिंग मशीन, फाइल पैंकिग मशीन के प्रशिक्षण के साथ-साथ मंडुवा थ्रेसर, झंगोरा पीसने और जूस निकालने का प्रशिक्षण दिया गया.
महिलाओं ने की चैंनिग फेंसिंग की मांग
महिलाओं को कृषि एवं उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान महिलाओं ने पॉलीहाउस और जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए चैंनिग फेंसिंग की मांग की. इस पर मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी ने उन्हें शीघ्र सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.