Uttarakhand : पौड़ी में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों ने धूमधाम से मनाया मातृ दिवस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पौड़ी में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों ने धूमधाम से मनाया मातृ दिवस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Uttarakhand news

पौड़ी पुलिस लाइन में मातृ दिवस को एसएसपी श्वेता चौबे और उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन के निर्देशन में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान कई सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

धूमधाम से मनाया मातृ दिवस

पुलिस परिवार की महिलाओं ने धूमधाम के साथ मातृ दिवस मनाया। इस दौरान बच्चों के बीच जलेबी दौड़, नींबू दौड़, कुर्सी दौड़ एवं सुई धागा दौड़ आदि का आयोजन किया गया। जिसके बाद पुलिस परिवार के बच्चों ने माताओं के साथ मिलकर केक काटकर माताओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी गयी और माताओं को पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

बच्चों ने सुनाई मां पर कविता

कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी बच्चों ने बारी-बारी से मां के ऊपर कविता और अपने विचार भी व्यक्त किए। बच्चों द्वारा अपने सम्बोधन में मां के ऊपर कई प्रेरणादायक बातें रखी गयी। शालू काला द्वारा भी मां के ऊपर अपने विचार व्यक्त किये। उक्त कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। जनपद पुलिस द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार के बच्चों के वेलफेयर हेतु उपवा के तहत कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।

प्रतियोगिता में ये महिला रही विजेता

इस दौरान कई सारी प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। कुर्सी दौड़ में अंजू और गंगोत्री विजोता रहे तो वहीं नीबू रेस में मंजू कन्याल और पूजा नेगी जीते। वहीं जलेबी रेस में कविता और पूजा नेगी ने बाजी मारी और सूई धागा रेस में बबीता और पूजा ने जीतकर तालियां बटोरी।

पुलिस लगातार कर रही कार्यक्रम

बता दें कि उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक महोदया के मार्गदर्शन एवं पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में पुलिस परिवार की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जाता है ।

Share This Article