Dehradunhighlight

धनोल्टी में बर्फबारी का लुत्फ उठाने गई महिला खाई में गिरी, मौके पर मौत

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में बीते दो दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है, जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. वहीं ये बर्फबारी एक महिला को महंगी पड़ी औऱ उसे अपनी जान गवानी पड़ी.

मामला धनोल्टी का है, बीते दिन एक महिला स्कूटी से बर्फबारी देखकर लौट रही थी तभी स्कूटी सवार महिला के ऊपर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा जिससे स्कूटी में पीछे बैठी महिला अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और उसकी मौत हो गई।

पुलिस से जानकारी मिली है कि महिला कैंट कोतवाली क्षेत्र के कौलागढ़ निवासी थी जो कि अपनी पति औऱ बेटी-बेटे के साथ बर्फबारी देखने गए थी जो की स्कूटी से शनिवार को दिन में मसूरी होते हुए धनोल्टी में बर्फबारी देखने गए थे। वहां से लौटते समय बाटा घाट से वुड स्टॉक के बीच जबरखेत क्षेत्र में जेपी बैंड के पास उषा ठाकुर की स्कूटी पर पत्थर आ गिरा, जिससे उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गई। इस दौरान पीछे बैठी मोनिका अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरीं औऱ उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Back to top button