तीन दिन पहले अपने पति के साथ घर से हुई लापता हुई महिला बेहोशी की हालत में मंगल से बरामद हुई है। महिला के गले पर चुन्नी के निशान हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि महिला का गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया था। शुक्रवार सुबह महिला के भाई ने अपनी बहन और जीजा की गुमशुदगी दर्ज कराई।
दोनों के बीच किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी
महिला के भाई ऋषि निवासी कृष्णा नगर लेबर काॅलोनी ने आईडीपीएल पुलिस चौकी में अपनी बहन और जीजा की गुमशुदगी दर्ज कराई। ऋषि ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे सीमा और जीजा आशीष के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद दोनों ही रात में घर से कहीं चले गए थे।
बेहोशी की हालत में जंगल में मिली
चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठानी ने बताया कि ऋषि कि शिकायत के बाद सीमा और उसके पति की तलाश शुरू की गई। शुक्रवार को सीमा हनुमान मंदिर के पास जंगल में बेहोशी की हालत में मिली। चौकी प्रभारी ने बताया की महिला के गले में चुन्नी के निशान थे। आशंका है कि सीमा को गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया हो।
पति की तलाश जारी
सीमा को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। महिला अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। सीमा के कुछ बताने पर ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। चौकी प्रभारी ने बताया कि सीमा का पति आशीष अभी भी लापता है। जिसकी तलाश जारी है। बता दें दोनों की शादी छह साल पहले हुई थी।