Chamolihighlight

चमोली में बारिश का कहर : दो दिन से सड़क बंद, महिला की बिगड़ी हालत, हेलिकॉप्टर से पहुंचाया एम्स

पहाड़ों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। चमोली के रतगांव गांव में बीते दो दिनों से भारी बारिश के कारण सड़क बंद होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच गांव की एक महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई।

महिला की अचानक बिगड़ी तबियत

मिली जानकारी के अनुसार बसंती देवी (55) पत्नी सुजान सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सड़क मार्ग बाधित होने के चलते बंसती देवी के परिजन उन्हें अस्पताल नहीं ले जा पा रहे थे। स्थिति की गंभीरता देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद मांगी।

एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स

प्रशासन की ओर से महिला को हेलिकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया। गांववालों ने राहत की सांस ली कि समय पर बसंती देवी को चिकित्सा सुविधा मिल पाई। फिलहाल महिला की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button