कानपुर से अजय देवगन की फिल्म दृश्यम जैसे मर्डर की वारदात सामने आ रही है। यहां एक जिम ट्रेनर ने शेयर कारोबारी की पत्नी की हत्या कर शव को डीएम कंपाउंड के अंदर दफना दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब जिम ट्रेनर को महिला को अगवा करने के जुर्म में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उसने इस बात को कबूला। इसी मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
कानपुर में दृश्यम स्टाइल मर्डर
बता दें कि चार महीने पहले कानपुर के सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क से अगवा कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने जिम ट्रेनर विमल सोनी को महिला को अगवा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसने हत्या करने की बात को कबूला। घटनास्थल पर पहुंचर पुलिस ने शव के लिए खुदाई शुरू की और शव को बरामद किया।
जिम ट्रेनर ने हत्या की वजह बताई
इसी मामले में एक खुलासा हुआ। जिसमें आरोपी ने एकता को मारने की वजह बताई। उसने बताया कि महिला उसकी ओर खुद ही झुक गई थी। ना ही वो आरोपी से शादी कर रही थी। साथ ही वो किसी ओर से भी आरोपी को शादी करने नहीं दे रही थी। आरोपी ने बताया कि कारोबारी की पत्नी को उसके साथ दूसरी लड़की को देखना पसंद नहीं था। इसी के चलते आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने की सोची।
मिस्टर यूपी रह चुका है आरोपी
आरोपी विमल सोनी ने पुलिस को बताया की वो कानपुर में बॉडी बिल्डर का खिताब जीता है। साथ ही मिस्टर यूपी भी रह चुका है। इसके साथ ही 2010 में मुंबई में मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में भी उसने भाग लिया था। जिसके बाद वो कानपुर आ गया। शुरूआत में उसने वेटर की नौकरी की। इसी दौरान उसकी मुलाकात पूर्व डीएम से हुई। डीएम ने अपने बंगले के पास ऑफिसर्स क्लब में उसे जिम ट्रेनर की नौकरी पर रखवाया। जिसके बाद उसको सिफारिश से ग्रीन पार्क में जिम ट्रेनर के तौर पर नौकरी मिली।
आखिरी सीसीटीवी आया सामने
बता दें कि इसी साल 24 जून कोग्रीन पार्क स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी गाड़ी में विमल सोनी ने एकता गुप्ता की हत्या की थी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को डीएम कंपाउंड के अंदर आफिसर्स कल्ब में दफना दिया। उसके बाद वो पंजाब के एक होटल में वेटर की जॉब कर रहा था। हाल ही में एकता का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें वो जिम से बाहर आते हुए दिखाई दे रही हैं।