Big NewsNainital

नैनीताल में नहीं थम रहे वन्यजीवों के हमले, बाघ ने उतारा किसान को मौत के घाट, ग्रामीणों ने किया हंगामा

नैनीताल के कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रामनगर क्षेत्र के बांसीटीला गांव में बाघ ने एक व्यक्ति को पाना शिकार बना लिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में दशहत का माहौल है।

बाघ ने उतारा किसान को मौत के घाट

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर विकासखंड के मनोरथपुर बांसीटीला गांव में बुधवार देर शाम को प्रमोद तिवारी खेतों में गेंहू काट रहे थे। तभी अचानक घात लगाए बाघ ने उनपर हमला कर दिया। बाघ किसान को घसीटता हुआ करीब 70 मीटर तक ले गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया।

रिंगटोन की आवाज सुन भागा बाघ

बताया जा रहा है इसी दौरान प्रमोद के फोन पर घंटी बजी। जिसका शोर सुनकर भाग गया। हालांकि जब तक ग्रामीण प्रमोद के पास पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ की दहशत के चलते वो अपने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। जबकि उनकी गेहूं की फसल खेतों में तैयार खड़ी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को गोली मारने की अपील की है। ग्रामीणों ने साफ किया कि जल्द ही अगर उन्हें बाघ के आतंक से निजात नहीं दिलायी गयी तो वो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश

घटना के बाद मौके पर पहुंचे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंत नायक ने ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बाघ को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल वन विभाग ने ग्रामीणों से खेतों में अकेले न जाने की अपील की। दिगंत नायक ने वनकर्मियों को गश्त बढ़ाने और कैमरा ट्रैप व पिंजरा लगाने के निर्देश दिए हैं ।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button