Pauri Garhwal

गढ़वाल सांसद के पैतृक गांव में पत्नी ने की पति की निर्मम हत्या, सिर ईट से कुचला

Breaking uttarakhand newsपौड़ी: कल्जीखाल ब्लॉक के सीरों गांव में एक पत्नी ने अपने पति की निर्ममता से हत्या कर दी। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वहीं ग्रामीणों ने हत्यारी पत्नी को घर के अंदर कैद कर दिया औऱ पुलिस को सूचना दी. आपको बता दें कि सीरों गांव गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का पैतृक गांव है.

ग्रामीणों के अनुसार, तेजपाल (40 वर्ष) अपनी पत्‍नी के साथ गांव में रहता था। दोनों किसी न किसी बात को लेकर हमेशा झगड़े होते रहते थे। शनिवार सुबह एक बार फिर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। इस बीच महिला ने पति को धक्‍का दिया, जिससे वह आंगन में गिर गया और बेहोश हो गया। इस पर महिला ने ईंट से पति के सिर पर वार कर उसकी हत्‍या कर दी। ग्रामीणों ने आरोपित महिला को घर के अंदर बंद कर दिया है। साथ ही इसकी सूचना राजस्‍व पुलिस को दे दी है।

Back to top button