National

आखिर जेल से ही क्यों नहीं दिया केजरीवाल ने इस्तीफा? ये है बड़ा कारण, जानें यहां

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। आतिशी मार्लेना को विधायक दल का नेता चुना गया है। दिल्ली में सीएम की कुर्सी पर बैठने वाली आतिशी तीसरी महिला सीएम होंगी। वहीं बताया जा रहा है कि आज शाम 4.30 पर अरविंद केजरीवाल एलजी से मिलेंगे। इस दौरान वो अपना सीएम पद का इस्तीफा सौंप सकते हैं। वहीं जब केजरीवाल को इस्तीफा देना ही था तो उन्होनें आखिर जेल से ही अपना इस्तीफा क्यों नहीं सौंपा। इसका उन्होनें बड़ा कारण बताया है।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कारण

केजरीवाल ने आप दफ्तर में बताया कि उन्होनें जेल में रहने के दौरान इस्तीफा क्यों नहीं दिया। उन्होनें कहा, मुझे जेल क्यों भेजा इन्होनें, ऐसा नहीं है कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया। इनका मकसद था आम आदमी पार्टी को तोड़ना, केजरीवाल को तोड़ना। इनका फॉर्मूला है कि पार्टी तोड़ दो, विधायक तोड़ दो, ईडी छापेमारी कर दो। इनको लग रहा था कि केजरीवाल को जेल में डालकर पार्टी तोड़ देंगे। सीएम ने कहा, मैंने इस्तीफा इसलिए नही दिया क्योंकि मैं देश के जनतंत्र को बचाना चाहता हूं। अगर मैं चाहता तो इस्तीफा दे देता। ये एक-एक करके सबको जेल में डालते क्योंकि इन्होनें सिद्धारमैया, ममता दीदी, पिनाराई विजयन सबके खिलाफ केस कर रखा है।  

Back to top button