National : कौन हैं दिल्ली की नई CM Atishi Marlena? करोड़पति होने के बाद भी नहीं है घर,जमीन और ज्वैलरी, पढ़ें उनके बारे में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कौन हैं दिल्ली की नई CM Atishi Marlena? करोड़पति होने के बाद भी नहीं है घर,जमीन और ज्वैलरी, पढ़ें उनके बारे में

Renu Upreti
3 Min Read
Who is Delhi's new CM Atishi Marlena?

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। Atishi Marlena को विधायक दल का नेता चुना गया है। दिल्ली में सीएम की कुर्सी पर बैठने वाली आतिशी तीसरी महिला सीएम होंगी। विदेश से पढ़ी-लिखी दिल्ली की नई सीएम आतिशी की अगर बात करें तो आतिशी की नेटवर्थ 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है। आइये जानते हैं उनके पास क्या-क्या है।

1.41 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन

MyNeta पर शेयर किए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 1.41 करोड़ रुपये की संपत्ति है। हालांकि करोड़पति मंत्री होने के बावजूद उनके ऊपर कोई भी देनदारी नहीं है। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान आतिशी ने इलेक्शन कमीशन के सामने संपत्ति का ब्यौरा पेश किया था। उन्होनं बताया था कि उनके पास करीब 30 हजार रुपये कैश, जबकि बैंक डिपॉजिट व एफडी मिलाकर कुल 1.22 करोड़ रुपए है।

शेयर बाजार या बॉन्ड बाजार से दूरी

करोड़पति होने के बाद भी उन्होनें शेयर बाजार या बॉन्ड बाजार से दूरी बनाई है। आतिशी ने शेयर में कोई निवेश नहीं किया है। हालांकि, उन्होनें एलआईसी का एक प्लान लिया हुआ है। उनके नाम पर 5 लाख रुपये की एलआईसी की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है।

इसी के साथ आतिशी के पास न ही खुद का घर है और न ही उनके नाम पर कोई जमीन है। बता दें कि आतिशी ने साल 2012 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समय राजनीति में कदम रखा था। वो आप पार्टी की संस्थापक सदस्यों में शामिल है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होनें पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी के गौतम गंभीर से हार का सामना करना पड़ा था। फिर साल 2020 में फिर से आतिशी पर विश्वास जताया गया और वे कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक बनी। तभी से वे पार्टी में सक्रियता के साथ काम कर रही हैं।

कौन है Atishi Marlena?

बता दें कि आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था। उनकी मां का नाम तृप्ता वाही और पिता का नाम विजय कुमार सिंह है। उनके पिता दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफसर थे। आतिशी ने स्कूल के समय में मार्क्स और लेनिन से बनने वाले शब्द मार्लेना को अपने नाम के साथ जोड़ा था। इसके चलते ही उनका नाम आतिशी मार्लेना पड़ा। आतिशी ने दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होनें सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बैचलर डिग्री हासिल की है। डीयू से पढ़ाई करने के बाद रोड्स स्कॉलशिप हासिल करने पर उन्होनें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से मास्टर्स किय।

Share This Article