Sportshighlight

IPL 2025 Final : कौन सी टीम जितेगी IPL की ट्रॉफी? हो गई है भविष्यवाणी

IPL 2025 Final RCB vs PBKS : 18 साल का इंतज़ार, कई फाइनल्स की हार और लाखों फैन्स की उम्मीदें। आज की रात आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलने वाला है। दोनों ही टीमें पंजाब किग्स और रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरू (RCB vs PBKS) आज अपने पहले टाइटल के लिए आपस में भिड़ेगी। ये RCB और पंजाब किंग्स के लिए सिर्फ एक मैच नहीं है ये एक इमोशन है। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज जो भी टीम जितेगी वो इतिहास रचने वाली है।

कौन सी टीम जितेगी IPL की ट्रॉफी? IPL 2025 Final RCB vs PBKS

RCB हो या पंजाब दोनों टीमों ने आज तक कभी IPL की ट्रॉफी नहीं उठाई है। और यही वजह है कि फाइनल का ये मुकाबला खास से भी ज़्यादा है। दोनों टीमें फॉर्म में हैं। दोनों के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है। दोनों ही इस बार ट्रॉफी को अपनी किस्मत में लिखवाना चाहती हैं।

हो गई है भविष्यवाणी

मैच से पहले ही कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने अपनी-अपनी राय रख दी है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान का तो कहना है “इस बार आरसीबी की बारी है।” दिलशान खुद भी 2011 से 2013 तक आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं और टीम से उनका खास जुड़ाव है।

उन्होंने कहा, “टीम इस बार बिल्कुल बैलेंस्ड नजर आ रही है। जिस तरह उन्होंने टूर्नामेंट में हर मोड़ पर मैच पकड़ा है, वो देखने लायक रहा। विराट कोहली से लेकर हर खिलाड़ी ने जिम्मेदारी उठाई है। मुझे पूरा भरोसा है कि आज RCB ट्रॉफी ले जाएगी।”

RCB है मेरी फेवरेट टीम

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हर्शल गिब्स भी दिलशान की बात से पूरी तरह सहमत दिखे। ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, “ बेंगलुरू मेरी फेवरेट टीम है। और अगर पंजाब पहले बैटिंग करती है तो मैं गारंटी दे सकता हूं कि RCB वो टारगेट चेज़ कर लेगी। अब वक्त आ गया है कि इस टीम का इंतज़ार खत्म हो।”

आज रचने वाला है इतिहास

आरसीबी ने अब तक तीन बार फाइनल खेला है। लेकिन हर बार चूक गई। ये उनका चौथा फाइनल है। वहीं पंजाब किंग्स 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है। यानी दोनों टीमों के लिए ये मौका ‘अब या कभी नहीं’ जैसा है। और शायद यही इस मुकाबले को और भी स्पेशल बना देता है।

अब सवाल एक ही है। क्या रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी 18 साल की भूख मिटा पाएगी? या फिर शिखर धवन के अनुभवी नेतृत्व में पंजाब रचेगी नया इतिहास?

Back to top button