महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजों के बीच मुख्यमंत्री पद के लेकर उठापटक शुरु हो गई है। दरअसल, महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। इस गठबंधन को प्रचंड बहुमत हासिल हो रहा है। करीब 220 सीटें इस गठबंधन को मिल गई है। इस बीच अब कौन इस गठबंधन से मुख्यमंत्री का चेहरा होगा इसको लेकर पेंच फंसता जा रहा है।
मेरे पति बने सीएम-सुनेत्रा पवार
अजीत पवार की पत्नी का बयान सामने आया है। सुनेत्रा पवार ने अपने पति को मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात कही है। उन्होनें कहा कि जो जनता चाहती है कि दादा (अजीत पवार) मुख्यमंत्री बने, वहीं मैं भी चाहती हूं, लेकिन अभी सब आंकड़ों का खेल है देखते हैं आगे क्या होगा।
सीएम एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
वही सीएम पद को लेकर वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सीएम पद को लेकर कोई मतभेद हमारे बीच नहीं है, हम अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं और जैसे हमने एकसाथ चुनाव लड़ा है उसी तरह तीनो पार्टियां सीएम का फैसला भी मिलकर सहमति से ही करेंगी।
बीजेपी का बयान
उधर, बीजेपी के बड़े नेता प्रवीण दारेकर ने कहा है कि चुनाव में यही नियम चलता है कि जो पार्टी सबसे बड़ी होती है मुख्यमंत्री उसका ही होता है। ऐसे में सीएम बीजेती का चेहरा ही बनेगा। हालांकि सीएम एकनाथ शिंदे ने इसका जवाब देकर कहा कि चुनाव लड़ने से पहले ऐसा कुछ तय नहीं हुआ है कि जो पार्टी सबसे बड़ी होगी मुख्यमंत्री उसी का होगा।