देश में चुनावों के बीच दो बड़ी पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के दो बड़े नेता राहुल गांधी और पीएम मोदी को सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट के दो पूर्व जजों मदन बी लोकर और जस्टिस एपी शाह ने लोकसभी चुनावों के मुद्दों पर आमने सामने आकर बहस करने का न्यौता दिया था। राहुल गांधी ने ये न्यौता स्वीकारा और सभी को उम्मीद थी कि पीएम मोदी भी इसमें भाग लेंगे। हालांकि अब पीएम मोदी राहुल गांधी के साथ डिबेट नहीं करेंगे बल्कि बीजेपी ने एक नए चेहरे को इस डिबेट में उतारा है।
बीजेपी ने इस युवा नेता को किया नॉमिनेट
राहुल गांधी से डिबेट करने के लिए बीजेपी ने जिसके नाम का ऐलान किया है वो अभिनव प्रकाश है। अभिनव भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं और पेशे से प्रोफेसर भी हैं। अभिनव प्रकाश उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वह दलित समुदाय की उपजाति पासी समुदाय से आते हैं। और रायबरेली की लोकसभा सीट पर पासी समुदाय दलितों की कुल आबादी के करीब 30% है और इसी सीट रायबरेली से राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीदवार हैं।

पेशे से प्रोफेसर है अभिनव
अभिनव लगातार मोदी सरकार के कामकाज पर पार्टी का पक्ष रखते हैं। अभिनव प्रकाश जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एल्यूमिनी भी हैं। इस समय अभिनव रामजस कॉलेज में इकोनॉमिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर भी हैं।
अभिनव का राहुल गांधी पर निशाना
वहीं अब अभिनव राहुल गांधी से डिबेट के लिए तैयार हैं। उन्होनें राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह बहस से उस तरह नहीं भागेंगे जैसे वह अमेठी से भागे थे। अन्यथा कौन जानता है कि उन्हें अगले चुनाव में रायबरेली से भी भागना पड़ेगा।