देहरादून में रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इस दौरान युवती ने एक बेटी को जन्म दिया। युवती ने अपने पार्टनर पर दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाते हुए युवक की मां और उसकी बहन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
लिव इन में रहते हुए मां बनी युवती
मामला प्रेमनगर क्षेत्र का है। युवती मूल रूप से मणिपुर की रहने वाली है। जो देहरादून के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करने के लिए आई थी। जानकारी के मुताबिक इस दौरान युवक नीलेश शर्मा निवासी शांति विहार मोहनपुर के साथ संपर्क में आई। नीलेश और युवती एक ही कोचिंग संस्थान में पढ़ते थे। दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती चली गई। इस दौरान दोनों ने साथ लिव इन में रहने का फैसला किया।
पार्टनर पर लगाए दुष्कर्म और मारपीट के आरोप
पीड़िता ने बताया कि युवक ने इस दौरान उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जिस वजह से वह गर्भवती हो गई। युवती ने फरवरी माह में एक बेटी को जन्म दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि बेटी के जन्म के बाद युवक ने उससे बातचीत बंद कर दी। युवती ने जब उसे समझाने की कोशिश की तो युवक उससे मारपीट करने लगा। युवती ने जब इस बारे में युवक की मां और बहन से बात करने गई तो दोनों ने भी उस पर हाथ उठाया।
मामले को लेकर मुकदमा दर्ज
मामले को लेकर युवती ने तीनों के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर नीलेश शर्मा, नीलेश शर्मा मां, और बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।