Uttarakhandhighlight

सीएम धामी का ऐलान : जहां-जहां रुकूंगा, वहां चलेगा अनिवार्य स्वच्छता अभियान

पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूत आधार देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अभिनव पहल की घोषणा की है. अब मुख्यमंत्री जिस भी स्थान पर दौरे पर जाएंगे या जहां रात्रि विश्राम करेंगे, वहां अनिवार्य रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

सीएम धामी ने सभी जिलों के डीएम को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों सहित सभी नगर निकायों, ग्राम पंचायतों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे इस पहल को मिशन मोड में लें और स्थानीय स्तर पर साफ-सफाई को प्राथमिकता दें. साथ ही उन्होंने आम नागरिकों, युवाओं और स्वयंसेवी संगठनों से भी अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें.

स्वच्छ भारत मिशन को गांव-गांव पहुंचाना है संकल्प : CM

सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाना हमारा संकल्प है. जहां-जहां मैं जाऊंगा या रात्रि विश्राम करूंगा, वहां स्वच्छता का संकल्प लिया जाएगा. यह सिर्फ सफाई नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का आंदोलन है.

ये भी पढ़ें : नैनीताल दौरे पर सीएम धामी : झाड़ू लगाकर किया पौधारोपण, छात्र-छात्राओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ

सीएम धामी ने तहसील दिवस में औचक निरीक्षण की कही बात

मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलों के डीएम को यह भी स्पष्ट किया कि वे राज्य के किसी भी तहसील दिवस में अचानक पहुंच सकते हैं, ताकि प्रशासन की जमीनी कार्यप्रणाली का आकलन किया जा सके और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button