IND vs AUS 1st T20 Match : आज यानी 29 अक्टूबर, बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में खेला जाएगा। सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भारत 2-1 से सीरीज हार गया। ऐसे में टी20 सीरीज में भारत जीत के साथ शुरूआत करने के इरादे से मैदान में उतरेगा।
IND vs AUS 1st T20 Match: कब शुरू होगा टी20 मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20) के बीच पहला टी20 मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों के बीच टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे शुरू होगा। तो वहीं आधे घंटे बाद यानी 1:45 मिनट पर मैच की शुरुआत होगी।
टीवी पर कहां देखें लाइव मैच? when and where to watch IND vs AUS 1st T20 Match
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20 आज स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर लाइव देख सकते है। तो वहीं इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर भी इस मुकाबले का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
किस OTT प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच आप फोन पर लाइव भी देख सकते है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर ये मैच स्ट्रीम होगा।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिच मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, ट्रेविस हेड, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा.



