National

क्या है नबन्ना अभियान? पश्चिम बंगाल में क्यों हो रहा विरोध? बीजेपी ने दिया समर्थन, जानें यहां

कोलकाता की लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर के बाद ममता बनर्जी सरकार मुश्किलों में है। इस बीच अब छात्र संगठनों ने नबन्ना अभियान चलाया है। ऐसे में आखिर ये नबन्ना अभियान क्या है और इस अभियान से ममता बनर्जी के लिए मुश्किल कैसे पैदा हो रही है। आइये जानते हैं।

क्या है नबन्ना?

दरअसल, कोलकाता में नबन्ना एक बिल्डिंग का नाम है, जो राज्य का सचिवालय भी है। पहले बंगाल का सचिवालय रॉयटर्स बिल्डिंग में हुआ करता था लेकिन जब 2011 में ममता बनर्जी की सरकार आईं तो उन्होनें एक नई बिल्डिंग को सचिवालय बनाया। यह बिल्डिंग हुगली नदी के किनारे स्थित है और इसे नबन्ना नाम दिया गया है। बता दें कि जब विपत्रक्ष को सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करना होता है तो नबन्ना अभियान चलाया जाता है। बीजेपी और वामपंथी छात्र संगठन भी नबन्ना अभियान चला चुके हैं।

नबन्ना बिल्डिंग से चलता है पूरा बंगाल

नबन्ना बिल्डिंग 14 मंजिल की है और सबसे ऊपर वाली फ्लोर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऑफिस है। वहीं 13वें फ्लोर पर चीफ सेक्रेटरी और होम सेक्रेटरी का ऑफिस है। इसके बाद बाकी फ्लोर पर मंत्रियों और बड़े अधिकारियों का ऑफिस है। पूरा बंगाल नबन्ना बिल्डिंग से ही चलता है।

नबन्ना अभियान को बीजेपी का समर्थन

वहीं जब से कोलकाता में लेडी डॉक्टर की रेप कर हत्या की गई है तब से इस मामले में सरकार के विरोध में पश्चिमबंगा छात्र समाज नाम के संगठन ने नबन्ना अभियान चलाया है। बीजेपी ने इस अभियान को अपना समर्थन दिया है। वहीं बीजेपी ने इसे भाजपा और आरएसएस की साजिश बताया है। नबन्ना अभियान के मद्देनजर हावड़ा ब्रिज को बंद कर दिया गया है।

Back to top button