इस जांच में रेलवे के कुछ अधिकारियों की ओर भी सीबीआई ने इशारा किया है। सीबीआई इन अधिकारियों पर भी जल्द ही शिकंजा कस सकती है। इसके साथ ही सीबीआई ने स्टेशन के ठेकेदारों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी शुरु कर दी है।
संवाददाता। देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का चर्चित सुनील बलूनी रेलवे सीनियर ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुसाइड मामला अब खुलने की कगार पर है। करीब 1 साल बाद चार्जशीट दाखिल होने से सुनील बलूनी के परिवार को न्याय की उम्मीद नज़र आने लगी है। मालूम हो कि सुनील बलूनी ने रेलवे में पार्सल चोरी में करोड़ों के टैक्स चोरी के खिलाफ आवाज़ उठाई थी। लेकिन रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने सुनील बलूनी को रिश्वत के मामले में फंसा दिया था और तनाव में आकर सुनील ने सोसाइड कर लिया था। सुनील ने सुसाइड नोट में चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। तकरीबन सालभर की मेहनत के बाद सीबीआई को कई सबूत मिले और डेढ़ सौ से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट के साथ 4 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।
इस जांच में रेलवे के कुछ अधिकारियों की ओर भी सीबीआई ने इशारा किया है। सीबीआई इन अधिकारियों पर भी जल्द ही शिकंजा कस सकती है। इसके साथ ही सीबीआई ने स्टेशन के ठेकेदारों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी शुरु कर दी है।
Sign in to your account