National : तेज गर्मी के बीच बदलेगा मौसम, पूरे भारत में बारिश के आसार, जानें किस राज्य में कब बरसेंगे मेघ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तेज गर्मी के बीच बदलेगा मौसम, पूरे भारत में बारिश के आसार, जानें किस राज्य में कब बरसेंगे मेघ

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Pressure is building in the Bay of Bengal, there will be unseasonal rain, cold in many states

देश में तेज गर्मी के बीच अब मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, पंजाब, हरियाणा और कई अन्य राज्यों में अचानक से धूलभरी आंधी शुरू हो गई है। कई इलाकों के बादल छाए हुए हैं। वहीं अब मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में 20 मई तक भारी बारिश के आसार जताए हैं। आइय जानते हैं मौसम विभाग का पूर्वानुमान।

असम और मेघालय में भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिन भारी बारिश का अनुमान जताया है। अरुणाचल प्रदेश में 19 और 20 मई तो अन्य राज्यों में आज से 20 मई तक रोज बारिश का अनुमान है। असम और मेघालय में 16, 18 और 19 मई को भारी बारिश के आसार बताए गए हैं। 

17 मई को होगी कई जगह बारिश

मौसम विभाग ने आज 17 मई को दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली छपरौला, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के असार जताए हैं। इस दौरान 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
 

22 मई से उत्तर प्रदेश में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में 22 मई से बूंदाबांदी और बारिश का दौर शुरू हो रहा है, जिसके 26 मई तक जारी रहने के आसार हैं। 24 मई को पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं।

चार जून को केरल में मानसून दे सकता है दस्तक

मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि इस बार चार जून को देश में मानसून दस्तक दे सकता है। सबसे पहले केरल से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद धीरे-धीरे से उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा। जून के आखिरी हफ्ते तक दिल्ली एनसीआर समेत यूपी में मानसून आ सकता है। 


Share This Article