उत्तराखंड में पिछले चार दिन से रुक- रूककर हो रही बारिश से आज कुछ हद तक राहत देखने को मिली। आज मौसम खुला तो ठंड से थोड़ी निजात थी। लेकिन दोपहर बाद फिर से मौसम बिगड़ गया और इलाकों में बारिश शुरू हो गई।
- Advertisement -
दोपहर बाद फिर बदला मौसम का मिजाज
शाम को यमुनोत्री धाम समेत यमुना घाटी में बारिश शुरू हो गई। जिससे इलाके में फिर ठंड बढ़ गयी। वहीं, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में गर्जन के साथ ही बारिश की संभावना जताई है।
तापमान में हल्की बढ़ोतरी के आसार
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। विक्रम सिंह ने बताया कि आज तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।