Uttarakhandhighlight

Snowfall in Uttarakhand: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ी चोटियों में बर्फबारी, देखें अगले तीन दिन का अपडेट

Snowfall in Uttarakhand: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। चमोली में हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम में चोटियों पर देर शाम हल्की बर्फबारी हुई। जबकि केदारनाथ धाम में हल्की बूंदाबांदी से पारा लुढ़क गया।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी

देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में फिलहाल तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है। वहीं सुबह-शाम हल्की ठंड है। अक्टूबर का महीना चल रहा है। अब प्रदेश के कई इलाके बर्फ की सफेद चादर में लिपटने वाले हैं।

हल्की बूंदा-बांदी की आशंका

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले तीन दिन आमतौर पर मौसम शुष्क रह सकता है। कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच हल्की बूंदाबांदी की आशंका है। अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी भी दर्ज की जा सकती है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button