Dehradunhighlight

उत्तराखंड में फिर मौसम ने बदली करवट, देहरादून में मूसलधार बारिश शुरु

devbhoomi news

देहरादून :मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर से सही साबित हुई। बता दें कि मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश और 2500 से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था जो की सच साबित हुआ। आज मसूरी, धनोल्टी,नैनीताल और चकराता समेत कई पहाड़ी जिलों में बर्फबारी हुई।

बता दें कि आज बुधवार को उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली। एक बार फिर से प्रदेश भर में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला शुरु हुआ। देहरादून में देर रात से ही मौसम ने करवट बदल ली थी। देर रात देहरादून में बारिश भी हुई। सुबह राहत मिली तो फिर 10 बजे के आस पास बारिश की बूंदाबांदी शुरु हुई और अब बुधवार देर शाम भी जोरदार बारिश हुई।

आज मसूरी, धनौल्टी समेत चकराता और नैनीताल समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है तो वहीं देहरादून समेत मैदानी जिलों में तेज बारिश हुई। देहरादून में शाम को अचानक बारिश की तेज बौछारे गिरी जिससे एक बार फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

Back to top button