Dehradunhighlight

उत्तराखंड में मौसम बदलने का पूर्वानुमान, इन तारीखों को बारिश की संभावना

weather alert

 

उत्तराखंड में मौसम जल्द बदल सकता है। मौसम विभाग ने इस संबंध में पूर्वानुमान जारी कर दिया है। राज्य के कई हिस्सों में मौसम बदलने का अनुमान है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार और मंगलवार को मौसम आमतौर पर गर्म रहेगा। इसके बाद अगले दो दिनों पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 15 और 16 जून को राज्य के कई हिस्सों में मौसम बदला हुआ दिखेगा। मौसम विभाग ने इन दो दिनों के यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। कुछ इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं।

हैरत। विधायक निधि से पांच लाख देने का ऐलान कर गए बीजेपी के पूर्व विधायक

वहीं 15 जून को राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कई स्थानों पर तेज गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। जबकि 16 जून को बारिश में इजाफा हो सकता है। नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं बारिश की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि कहीं-कहीं भारी बारिश और बिजली गिर सकती है। इसके साथ ही 60 – 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

https://youtu.be/-D3vvW0Z38c

 

Back to top button