प्रदेश के मैदानी इलाकों में एक बार फिर पारा चढ़ने के कारण तपिश बढ़ने लगी है। राजधानी दून क अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आद प्रदेश में तेज धूप खिली रहेगी तो कहीं बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही कुछ इलाकों में तेज झोंकदार हवाओं के चलने के साथ बारिश के आसार हैं।
प्रदेश में आज कहीं होगी धूप तो कहीं छांव
उत्तराखंड में आज मैदानी इलाकों में तेज धूप खिली रहेगी तो पर्वतीय इलाकों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो अगले कुछ दिनों तक यहां बारिश के कोई आसार नहीं हैं। जिस कारण एक बार फिर गर्मी आपको बेहाल कर सकती है। शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर मैदानी इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया।
इन जिलों में आज बारिश के आसार
पहाड़ों पर इन दिनों बारिश हो रही है जिस से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश के चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही इन जिलों के निचले इलाकों में झोंकेदार हवा चलने की भी संभावना है।