प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां एक और कुछ दिन पहले ही पारा चढ़ने लगा था। तो वहीं बीते दो दिनों से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। बर्फबारी के येलो अलर्ट के बीच मौसम बिगड़ा और बदरी-केदार, हेमकुंड साहिब समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई।
- Advertisement -
उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज
प्रदेश में बीते दिनों पारा चढ़ने लगा था। लोगों ने गर्म कपड़े संभाल लिए थे। लेकिन प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से और निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड फिर लौट आई है।
केदारनाथ-बद्रीनाथ समेत ऊंची चोटियों ने ओढ़ी सफेद चादर
केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। केदारनाथ में रुक-रुककर बर्फबारी होने से यहां चार इंच नई बर्फ जम गई है। इसके साथ ही निचले इलाकों में बारिश हुई है। प्रदेश में हुआ बारिश और बर्फबारी ने मौसम में ठंड बढ़ा दी है।
चार दिनों तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी
आने वाले चार दिनों में भी मौसम का रुख बदला रहेगा। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले चार दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
- Advertisement -
20 और 21 मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ हिमपात हो सकता है। जिसका असर ठंड के रूप में मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के निदेशक के विक्रम सिंह ने बताया की देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में गरज के साथ बिजली चमकेगी।