प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। आज दोपहर से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी शुरू हो गई। यमनोत्री धाम की पहाड़ियों में हिमपात हुआ है। जबकि निचले इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है।
यमुनोत्री धाम की चोटियों पर हुई बर्फबारी
प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आज सुबह से ही मौसम खराब हो गया है। यमुनोत्री क्षेत्र में दोपहर को बर्फबारी हुई है। जहां यमनोत्री में चोटियों में बर्फबारी हुई है तो वहीं निचले इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हल्की बारिश शुरू हो गई है।
अप्रैल अंत तक मौसम रहेगा खराब
प्रदेश में मौसम को लेकर मौसम विभाग पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है। प्रदेश में अप्रैल के अंत तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होगी।
तो वहीं निचले इलाकों में बारिश की आशंका जताई गई है। प्रदेश के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों के अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 28 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही इन जिलों में बर्फबारी की संभावना भी है। जबकि इस दौरान प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।