दोपहर बाद आज फिर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही निचले इलाकों में बारिश शुरू हो गई है।
केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हुई शुरू
प्रदेश में दोपहर के बाद से मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। जबकि निचले इलाकों में आंधी और बारिश का दौर भी शुरू हो गया है।
इसी बीच केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही यमुनाघाटी समेत निचले इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। धामों में बर्फबारी के बाद से ठंड में इजाफा हो गया है।
अगले चार दिन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के हैं आसार
प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें अगले चार दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए हैं।
इसके साथ ही 30 अप्रैल तक मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ जगहों पर बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है।
बर्फबारी से ठंड में इजाफा होने से यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
बाबा केदार के धाम केदारनाथ और यमनोत्री में बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो गया है। ठंड बढ़ने से चारधाम यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यात्रियों को रूक-रूक कर हो रही बर्फबारी और खराब मौसम के कारण अपनी यात्रा रोकनी पड़ रही है। ठंड के कारण भी यात्रियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यात्रियों से मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा शुरू करने की अपील की गई है।