Big NewsDehradunUttarakhand

बारिश का कहर जारी, Doiwala में दीवार तोड़कर घर में घुसा पानी, मासूम की डूबने से मौत

Doiwala news: प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। डोईवाला में भारी बारिश से जमा पानी दीवार तोड़कर घर के अंदर घुस गया। इस दौरान घर में दो बच्चियां सो रही थी। एक बच्ची को उसके पिता ने बचा लिया। जबकि दूसरी की पानी में डूबने से मौत हो गई।

Dehradun doiwala में दीवार तोड़कर घर में घुसा पानी

हादसा Dehradun doiwala के माजरी ग्रांट रेशम माजरी वार्ड नंबर 10 का है। कल देर रात से हो रही लगातार बारिश कहर बनकर बरसी। बताया जा रहा है डोईवाला निवासी आनंद कोली की दो बेटियां आकांक्षा (12) और दृष्टि (8) घर में सो रहे थी। भारी बारिश के चलते उनके घर के पास के खेत और नाले में पानी भर आया।

मकान हुआ तालाब में तब्दील

पानी का सैलाब अचानक उनके घर में घुस गया। देखते ही देखते उनका मकान तालाब में तब्दील हो गया और घर में सो रही उनकी बेटियां पानी में डूबने लगी। आनंद कोली ने किसी तरह दृष्टि को तो बचा लिया लेकिन आकांक्षा का पानी में कहीं पता नहीं चला।

Doiwala में पानी में डूबने से मासूम की मौत

कुछ देर बाद आकांशा बेहोशी की हालत में मिली। आनन फानन में आनंद आकांशा को लेकर हिमालय अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button