Dehradunhighlight

देखिए VIDEO : देहरादून में बड़ी लूट, पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग

देहरादून में दिन दहाड़े बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने प्रेमनगर क्षेत्र स्थित देव ज्वेैलरी शॉप में फायरिंग कर 50 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया और एक बार फिर से देहरादून पुलिस को चुनौती देेते हुए सकते में ला दिया. घटना 3.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि लुटेरे दुकान की डीवीआर भी निकल कर ले गए. लेकिन वहीं पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं. जिसमे दो बाइक सवार चेहरा ढके हैं.

मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने 50 लाख की लूट की है जिसमे से करीब 30 लाख कैश और 20 लाख के जेवर थे। ज्वैलर शॉप के मालिक देवेंद्र कुमार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर तुरंत मौके पर एसएसपी अरुण मोहन जोशी और एसपी सिटी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे औऱ मामले की जांच शुरु की गई।

वहीं पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है जिसमे बदमाश चेहरे पर मास्त औऱ हेलमेट पहने हैं ताकि किसी को उनका चेहरा न दिखे. इस आधार पर पुलिस जांच कर रही है और फरार लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

Back to top button