देहरादून- सोशल मीडिया पर इन दिनो एक वीडियों वायल हो रहा है दावा किया गया है कि ये देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल के शवगृह के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से लिया गया है। इस वीडियों में मोर्चरी के पास रखे स्ट्रेचर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। दावा है कि इन स्ट्रेचरों को कोई भूत इधर-उधर कर रहा है। वहीं इस फुटेज मे एक गार्ड भी दिखाई दे रहा है जिसके स्ट्रेचर के पास जाते ही स्ट्रेचर चलने लगा और गार्ड की हालत खराब हो गई।
खबर उत्तराखंड डॉट कॉम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।