डोईवाला के केशवपुरी बस्ती में दो बेटियों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपित पिता को देहरादून पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पिता दूसरी शादी की चाहत में था। जिस वजह से युवक ने अपनी दो बेटियों को मौत के घाट उतारकर फरार हो गया था।
लखनऊ से किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश के लिए दो टीमें गठित कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपित को लखनऊ से दबोच लिया है। आरोपित युवक की पत्नी करीब डेढ़ माह पहले अपने सगे भतीजे के साथ भाग गई थी। जिसके बाद युवक दूसरी शादी करना चाह रहा था।
परंतु पहली शादी के बाद पैदा हुई दो मासूम बच्चियां उसकी शादी में रोड़ा बनती रहीं। जिसके बाद शुक्रवार शाम उसने दोनों मासूमों का गला दबाकर बेहरहमी से हत्या कर दी।
शादी में रोड़ा बन रही मासूमों को उतारा मौत के घाट
आरोपित के साथ उसकी मां भी रहती थी। घटना के दौरान उसकी मां कूड़ा बीनने के लिए गई हुई थी। देर शाम जब उसकी मां घर पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। आरोपित की मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने आंचल (3) और अनिशा (2) को मृत घोषित कर दिया था।