Dehradunhighlight

उत्तराखंड: इंतजार खत्म, जारी होने वाले हैं एडमिट कार्ड, इस दिन होगी परीक्षा

cm pushkar singh dhami

देहरादून: लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड लोअर PCS (संयुक्त राज्य (सिविल) अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि तय कर दी गई है। यह परीक्षा 12 दिसंबर को होगी। आयोग की ओर से 26 नवंबर को भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। हॉल टिकट के रूप में इसका प्रिंट आउट पंजीकृत उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा।

परीक्षा हॉल में हॉल टिकट ले जाना अनिवार्य है। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें 12 दिसंबर को होने वाली भर्ती परीक्षा देने के लिए आयोजन स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से राजस्व, गृह और अन्य विभागों में कुल 190 पदों को भरा जाएगा।

यूकेपीएससी लोअर पीसीएस परीक्षा एडमिट कार्ड पंजीकृत उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/ पर मिल जाएंगे। प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक 26 नवंबर को सक्रिय हो जाएगा। इसी वेबसाइट से प्रवेशपत्र डाउनलोड होगा।

Back to top button