देहरादून में एक बड़ा मामला सामने आया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रायपुर में छात्राओं से जबरन मजदूरी करवाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने स्कूल के बच्चों से रेत, बजरी उठवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है।
देहरादून में स्कूल के बच्चों से मजदूरी कराने का मामला
जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 6 अक्टूबर को विद्यालय के प्रधानाचार्य पर यह आरोप सिद्ध पाया गया कि उन्होंने छात्राओं से विद्यालय परिसर में रेत बजरी उठवाने का कार्य करवाया। इसे बाल श्रम निषेध अधिनियम और शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन माना गया है।
आरोपी प्रधानाचार्य निलंबित
आरोपों के चलते प्रधानाचार्य अनुप मंगोली (प्रभारी प्रधानाचार्य) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि प्रधानाचार्य का मुख्यालय अब उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर रहेगा। शिक्षा विभाग ने जांच अधिकारी नियुक्त कर पूरे प्रकरण की गहन जांच कराने के निर्देश दिए हैं।



