भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के आखरी टेस्ट में विराट कोहली ने टेस्ट में शतक जड़ दिया है। इससे पहले उन्होंने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। उसके बाद अब कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक बना लिया है।
- Advertisement -
विराट ने अपने करियर का जड़ा 28वां शतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखरी टेस्ट अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां विराट कोहली ने आखरी टेस्ट में शतक जड़ दिया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया। बात करें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तो यह विराट का 75वां अंतरराष्ट्रीय शतक है।
2019 में जड़ा था पिछला शतक
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस 2019 के बाद से विराट कोहली की शतकीय पारी की आस लगाए बैठे थे। आज उन्होंने आखिरकार अपने फैंस को खुश कर ही दिया है। विराट ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।
इसके बाद वह टेस्ट में शतक जड़ने में असफल रहे थे। आज उन्होंने तीन साल तीन महीने और 17 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखरी मुकाबले में 241 गेंदों में 100 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह विराट का 16वा शतक है।
- Advertisement -
दूसरा सबसे धीमा शतक
विराट कोहली ने तीन साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ा है। यह कोहली का दूसरा सबसे धीमा शतक है। उन्होंने 241 गेंदों में शतक बनाया है। कोहली ने अपना सबसे धीमा शतक 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। उन्होंने नागपुर में 289 गेंदों में शतक जड़ा था।
500 का आकड़ा हुआ पार
चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत बल्लेबाजी करते हुए 500का आकड़ा पार कर चुका है।
भारत के चार विकेट गिर चुके हैं और विराट अभी भी नाबाद 150 रन बना कर क्रीज़ पर टिके हुए हैं। भारत अगर यह टेस्ट जीतता है तो वह टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लेगा।