Delhi Bus Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होती रहती हैं। ऐसे में अब दिल्ली की एक और वीडियो सुर्खियों में बनी हुई है। इस बार ये वीडियो दिल्ली मेट्रो की नहीं बल्की बस की है। जहां एक लड़की बस में बिकनी पहनकर घुस गई। ऐसे में लड़की को देख कर बस में बैठे यात्री हैरान रह गए।
बस में बिकनी पहने नजर आई महिला
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म एक्स पर बिकिनी पहने इस लड़की का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बस में बिकिनी पहनकर घुसने वाली लड़की को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं। लड़की के बस में चढ़ते ही वहां बैठे यात्रियों में उथल-पुथल मच जाती है। लोग बस से नीचे उतरने लग जाते है।
सोशल मीडिया पर Viral Video
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। साथ ही लोग इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं। जिसमें यूजर्स इस मामले में अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है गर्मी ज्यादा हो गई है।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा ‘इस लड़की को क्या हो गया है।’
वीडियो की जांच के आदेश
इस पूरे मामले में डीटीसी की प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे ने बताया कि वायरल वीडियो डीटीसी बस की नहीं क्लस्टर बस का है। वीडियो की जांच के आदेश दिए जा चुके है। ताकि वीडियो ए़डिटिड या फेक अगर हो, तो इसका पता चल सके।