Trending : Viral News: टॉयलेट में मृत मिला व्यक्ति, पोस्‍टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था...तभी अचानक खड़ा हो उठा शख्स जिंदा हुआ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Viral News: टॉयलेट में मृत मिला व्यक्ति, पोस्‍टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था…तभी अचानक खड़ा हो उठा शख्स जिंदा हुआ

Uma Kothari
3 Min Read
BIHAR VIRAL NEWS MAN FOUND DEAD IN TOILET CAME ALIVE

बिहार(Bihar) से एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा है। यहां एक कथित तौर पर मरे हुए शख्स का पोस्टमार्टम किया जा रहा था। तभी मृत व्यक्ति अचानक से खड़ा हो उठा। वहां मौजूद सभी लोग ये देखकर हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर ये मामला (Viral News) चर्चा का विषय बन गया है। चलिए जानते है कि पूरा मामला आखिर है क्या?

टॉयलेट में व्यक्ति का मिला शव

ये मामला बिहारशरीफ के सदर अस्पताल का है। इस अस्पताल की पहली मंजिल के टॉयलेट का दरवाजा काफी समय से बंद था। अंदर से कोई भी हलचल ना होने की वजह से सफाईकर्मी घबरा गया। जिसके चलते पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर गई। जहां एक व्यक्ति बेसुध हालत में फर्श पर पड़ा हुआ था। नब्ज चेक करने के बाद व्यक्ति को मरा हुआ घोषित कर दिया गया।

bihar

पोस्टमार्टम का नाम सुनते ही उठ खड़ा हुआ शख्स

टॉयलेट में शव मिलने की खबर पूरे अस्पताल में फैल गई। व्यक्ति को मृत समझकर पुलिस भी एफएसएल टीम का इंतजार करने लगी। व्यक्ति को मृत मानकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्ट्रेचर पर लेटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाने लगा।

जैसे ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाने लगा वैसे ही शव एक दम से खड़ा हो उठा। ये देखकर वहां मौजूद सभी लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहां मौजूद डॉक्टर, पुलिसकर्मी और बाकी लोग हैरान रह गए। दरअसल नाजाने कैसे बेसुध पड़े व्यक्ति के कानों तक पोस्टमार्टम की बात पहुंची। उसे पता चला कि हर कोई उसे मृत समझ रहा है। पोस्टमार्टम का नाम सुनते ही वो एकदम से खड़ा हो गया।

दवाई लेने पहुंचा था

पुलिस ने युवक से पूछताछ की। जिसमें पूरा मामला सामने आया। जिस व्यक्ति को सभी मरा हुआ मान रहे थे वो अस्थवां थाना इलाके के जिराइन गांव का है। अस्पताल वो दवाई लेने के लिए आया था। वो नशे की हालत में था। ऐसे में जब वो शौचालय गया तो वहीं बेहोश हो गया।

Share This Article