Dehradunhighlight

विनोद चमोली ने कहा : मेरे नहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री के खिलाफ साजिश…VIDEO

cm pushkar singh dhami

देहरादून: भाजपा विधायक विनोद चमोली को अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के मामले में भाजपा में खलबली मची हुई है। जहां भाजपा इसे शरारती तत्वों की हरकत बता रही है। वहीं, इस मामले में विधायक विनोद चमोली भी सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह उनके खिलाफ नहीं, बल्कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महामंत्री के खिलाफ भ्बड़ी साजिश है। इस तरह के पत्र वायरल होने कोई आम बात नहीं है। यह छोटा नहीं, बल्कि एक बड़ा अपराध है। ऐसे अपराध करने वालों को सकब सिखया जाना चाहिए।

विधायक विनोद चमोली ने कहा है कि वायरल पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री का जिक्र है, जो कि बड़ा चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मैंने स्वयं मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है। चमोली ने ये भी चिंता व्यक्त की है कि अभी चुनाव में समय है। आगे न जाने कौन-कौन से पत्र सामने आएंगे। इसको देखते हुए मामले भी गंभीर जांच जरूरी है।

https://youtu.be/45FTyHJbuzs

Back to top button